टीम इंडिया में वापसी को लेकर घबराया ये बड़ा दिग्गज, श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले दिया ये खास बयान

Updated: Sun, Jul 23 2017 21:00 IST

कोलंबो, 23 जुलाई | धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए निर्णायक टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट से वापसी तो कर रहे हैं लेकिन अभी भी वह थोड़े नर्वस हैं। उनका मानना है कि चोट से वापसी करना खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। 

राहुल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली हई टेस्ट सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी और इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग, चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाए थे। चोट ठीक होने के बाद वह बुधवार से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में वापसी को तैयार हैं। 

टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए साक्षात्कार में राहुल ने इस बात को कबूला है कि वह 22 गज पर उतरने से पहले थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे हैं।  बकौल राहुल, "मैं अभी भी नर्वस हूं। मेरा शरीर अभी भी काफी अनिश्चत्ता की स्थिति में है। यह मुझे अभी भी थोड़ा पीछे ढकेल रहा है। चोट से वापसी करना बहुत बड़ी चुनौती होती है। आप जानते हैं कि आप फिट हैं और आपने फिट होने के लिए वो सब किया जो करना चाहिए था। आपने कड़ी मेहनत की, आप अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन आपका दिमाग आपसे हमेशा कहता रहता है कि कहीं ऐसा दोबारा हो गया तो?"

राहुल ने कहा, "क्यो होगा अगर आपको दोबारा तीन महीने के लिए उसी दौर से गुजरना पड़े? क्या होगा अगर आपका कंधा तैयार नहीं है? क्या आप जल्दी तो नहीं आ गए?" 

टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

राहुल को इसी तरह के सवाल सताते रहते हैें। उन्होंने कहा, "इस तरह के कई सवाल और शंकाएं दिमाग में आती रहती हैं और इनसे लड़ना मेरे लिए बड़ी चुनौती साबित होता है। अभी तक हालांकि मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं हर दिन का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं उस तरह का इंसान हूं जो स्थिति के हिसाब से चलता है। अगर ऐसा दोबारा हुआ तो होगा, यह मेरे नियंत्रण में नहीं है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें