टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

Updated: Sun, Jul 23 2017 20:30 IST

23 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गाले में होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बुखार हो गया है। इसके चलते वह भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ गाले रवाना नहीं हुए। 

राहुल को रविवार को काफी तेज बुखार हो गया जिसके कारण वह कोलंबो में ही रुके हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए राहत की बात ये है कि उनके सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। केएल राहुल सोमवार (24 जुलाई) की सुबह गाले के लिए रवाना होंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल का खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि बुखार से उभरकर कितनी जल्दी फिट होते हैं। यह दिग्गज हुआ 6 महिने के लिए टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। 
अगर राहुल गाले टेस्ट मैच से पहले फिट नहीं होते तो उनकी जगह अभिनव मुकुंद पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली के चहेते केएल राहुल टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज की 7 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े थे। इस सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे और उन्हें सर्जरी के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा था। जिसके चलते वह आईपीएल 10 औऱ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

यह दिग्गज हुआ 6 महिने के लिए टीम से बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें