क्रिस लिन ()
23 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचानें वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन दिसंबर 2017 तक के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। लिन ने अपने कंधे की सर्जरी कराने का फैसला लिया है।
लिन लंबे समय से अपने कंधे की चोट से परेशान चल रहे हैं। आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जॉस बटलर का कैच पकड़ने के दौरान लिन के कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह अगले 9 मैच नहीं खेल पाए थे। अंत के कुछ मैचों के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी। सालों से कंधे से परेशान चल रहे लिन ने सोमवार (24 जुलाई) को मेलबर्न में सर्जरी कराएंगे। धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..