केएल राहुल ने 79 रन की पारी खेलकर भी बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

20 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 79 रन की शानदार पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

पहली पारी में पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 125 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली।इसके साथ ही राहुल एक कैलेंडर ईयर में बिना शतक के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में  संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

राहुल ने इस साल खेली गई 13 पारियों में 9 अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन वह एक भी बार अपनी इन पारियों को शतक में तब्दील नही कर सके। टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में बिना शतक के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामल में केएल राहुल ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतन चौहान की बराबरी कर ली है। चेतन ने साल 1979 में बिना शतक लगाए 9 अर्धशतक बनाए थे। 

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर हैं। जिन्होंने साल 1989 में बिना किसी अर्धशतक के 11 अर्धशतक लगाए थे।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें