खुशखबरी! IPL के लिए फिट हो गए हैं KL Rahul; इस शर्त के साथ मिल गई है मंजूरी
इंडियन विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वो क्वाड्रिसेप्स की इंजरी के कारण पूरी सीरीज नहीं खेल पाए थे जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले केएल राहुल से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।
इस शर्त पर खेलेंगे आईपीएल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि इस दौरान उन्हें शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग से दूर रहने को कहा गया है। यानी राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती मुकाबलों से उपलब्ध तो रहेंगे, लेकिन वो पहले कुछ मैचों में बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान ही खेलेंगे। इस दौरान राहुल विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ये भी जान लीजिए कि केएल राहुल अगले कुछ ही दिनों में एलएसजी टीम के कैंप के साथ शामिल होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: KKR है तैयार! फिट हो गया है 12.25 करोड़ का धाकड़ बल्लेबाज़, IPL में मचाएगा धमाल
आईपीएल में चमके हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने आईपीएल में खूब धमाल मचाया है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 118 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 4163 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि केएल राहुल ने आईपीएल में 4 शतक भी ठोके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रन रहा है।
Also Read: Live Score
इतना ही नहीं, साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को अपने पहले ही सीजन में कप्तान नियुक्त किया था जिसके बाद से ही उन्होंने दोनों ही सीजन में सुपर जायंट्स को प्ले ऑफ तक पहुंचाया है। हालांकि इस दौरान वो कोई भी खिताब नहीं जीत सके, ऐसे में राहुल इस सीजन ये उपलब्धि भी हासिल करना चाहेंगे। यही वजह है केएल राहुल का आगामी सीजन के लिए फिट होना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।