VIDEO : केएल राहुल ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट, पैट कमिंस ने अगली बॉल पर उड़ाए होश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इस मैच में केएल राहुल ने शुरू से ही तेज़ बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले में ही अपना पचास पूरा कर लिया। जबकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा सिर्फ 13 रन पर ही खेल रहे थे। राहुल ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
इन 3 में से एक छक्का तो ऐसा था कि जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। राहुल ने भारतीय पारी के पांचवें ओवर में पैट कमिंस के खिलाफ एमएस धोनी वाला हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर फैंस को माही की याद दिला दी। ये ओवर की चौथी गेंद थी जिस पर राहुल ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि, राहुल से ये छक्का खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस ने भी तगड़ी वापसी की और अगली ही गेंद राहुल के हेल्मेट पर जा लगी। कमिंस की बाउंसर पर राहुल पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो राहुल ने टीम इंडिया के लिए अभ्यास मैच में सबसे ज्यादा स्कोर किया, जबकि कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी-अपनी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे।
Also Read: Live Cricket Scorecard
रोहित ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए जबकि कोहली 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। राहुल के जाने के बाद, मध्य क्रम के बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव ने मेन इन ब्लू के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। आखिरकार भारतीय टीम 186 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।