VIDEO : ओलिवियर के सामने फूले राहुल के हाथ-पांव, डरे सहमे ओपनर ने गंवाया अपना विकेट

Updated: Tue, Jan 11 2022 15:15 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनके ओपनर्स ने उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया। बेशक पहले 10 ओवरों में भारत ने विकेट नहीं गंवाया लेकिन जिस तरह से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल खेले उससे साफ नज़र आया कि वो अफ्रीकी गेंदबाज़ों के आगे डरे सहमे खेल रहे थे।

जब भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया तो उससे पहले भारतीय टीम लगातार 24 डॉट गेंदें खेल चुकी थी और अफ्रीकी गेंदबाज़ लगातार राहुल को अपनी गेंदों पर नचा रहे थे। ओलिवियर तो खास कर राहुल पर हावी नजर आए और आखिरकार राहुल उन्हीं का शिकार भी बने।

आखिरकार 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुुल के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। आउट होने के बाद राहुल के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन अगर आपने उनके आउट होने तक मैच देखा तो आप भी ये मानेंगे कि ओलिवियर के सामने राहुल के हाथ पैर फूल रहे थे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

राहुल ने अपनी डरी सहमी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 12 रन बनाए। राहुल के आउट होने के अगले ही ओवर में भारत ने मयंक अग्रवाल का विकेट भी गंवा दिया और अब कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें