क्या WTC Final खेल पाएंगे केएल राहुल? IPL 2023 से हो चुके हैं बाहर

Updated: Fri, May 05 2023 12:41 IST
KL Rahul

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया से बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड (7 जून से 11 जून) पर   खेला जाएगा। यह दोनों टीम इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और अब ऐसा माना जा रहा है कि वह WTC Final भी मिस कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल की चोट काफी गंभीर है, जिस वजह से उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा है। दूसरी तरफ अब केएल राहुल के स्कैन के नतीजे इस बात का फैसला करेंगे कि क्या वह WTC Final खेल सकते हैं या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल के इलाज पर नजर रखने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की टीम ने गुरूवार रात तक टीम प्रबंधन सहित संबंधितों को सूचित नहीं किया है लेकिन जो लोग केएल राहुल की चोट की स्थिति जानते हैं वो बिल्कुल आशावादी नहीं हैं।

भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका: बता दें कि अगर केएल राहुल अपनी इंजरी के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल से बाहर हो जाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि यह खिलाड़ी टीम के उन अनुभवी खिलाड़ियों से एक है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों को एक बल्लेबाज़ के नज़रिये से काफी अच्छे से समझता हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड ने दो शतक ठोके हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

ये खिलाड़ी भी नहीं हैं भारतीय टीम का हिस्सा: WTC फाइनल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी उपलब्ध नहीं हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी चोटिल ही जिस वजह से उनका चयन बड़े टूर्नामेंट के फाइनल के लिए नहीं हो सका है। जयदेव उनादकट को WTC फाइनल के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वह भी अब चोटिल हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें