किस गेंदबाज़ से घबराते हैं KL Rahul? शाहीन अफरीदी या मिचेल स्टार्क नहीं है नाम

Updated: Mon, Sep 25 2023 15:26 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार फॉर्म में हैं। बीते समय में राहुल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले में राहुल ने अर्धशतकीय पारी भी खेली है, जो कि आगामी विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक शुभ संकेत है। लेकिन इसी बीच केएल राहुल ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, केएल राहुल ने उस गेंदबाज़ का नाम दुनिया को बताया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आता है। आपको बता दें कि यह गेंदबाज शाहीन अफरीदी या मिचेल स्टार्क नहीं है।

जी हां, शाहीन या स्टार्क नहीं, बल्कि यह गेंदबाज अफगानिस्तान के करामाती खान राशिद खान हैं। केएल राहुल ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया। जब राहुल से पूछा गया कि उन्हें बल्लेबाजी करते समय सबसे कठिन गेंदबाज कौन लगता है? तब राहुल ने बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए राशिद खान का नाम ले लिया।

बता दें कि मौजूदा समय में राशिद खान दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भी राशिद टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज हैं, वहीं ओडीआई रैंकिंग में राशिद नंबर 5 पर मौजूद हैं। ऐसे में आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम और फैंस को करामाती खान से खूब उम्मीद रहने वाली है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह विश्व कप टूर्नामेंट में अपना जादू बिखेर पाते हैं या नहीं।

Also Read: Live Score

बात करें अगर राशिद खान के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो यह स्पिन गेंदबाज अफगानिस्तान के लिए अब तक 5 टेस्ट में 34 विकेट, 94 ओडीआई मैच में 172 विकेट और 82 टी20 मैच में कुल 130 विकेट झटक चुका है। राशिद खान ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, लेकिन इसी बीच राशिद खान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। दरअसल, राशिद ही वह गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे मंहगा स्पेल किया है। साल 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ राशिद ने अपने कोटे के 10 ओवर में से सिर्फ 9 ओवर करके 110 रन उड़ा दिये थे। इंग्लिश खिलाड़ियों ने इस मैच में राशिद के हर ओवर से लगभग 12 रन बटोरे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें