साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ15 रन बनाते ही हो जाएंगे खास क्लब में शामिल

Updated: Thu, Nov 13 2025 11:28 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें इस मुकाबले में विशेष रूप से भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ केएल राहुल पर टिकी होंगी, जो हाल के समय में सभी प्रारूपों में टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।

33 वर्षीय केएल राहुल के लिए ये टेस्ट मैच व्यक्तिगत तौर पर बेहद खास हो सकता है। अब तक वो भारत के लिए 65 टेस्ट खेल चुके हैं और 3,985 रन बना चुके हैं। उन्हें 4,000 रन के प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत है। अगर वो ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 4,000 रन पूरे करने वाले 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

राहुल का ये मील का पत्थर न केवल उनके करियर को नई ऊंचाई देगा, बल्कि उन्हें भारत के प्रमुख टेस्ट ओपनर्स की सूची में और मज़बूती से स्थापित करेगा। अगर भारतीय टीम की बात करें तो ये टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ जीतने के बाद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा है। टीम ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीतकर अपनी ताकत दिखाई थी। उस सीरीज़ में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे टीम मैनेजमेंट को कई नए विकल्प मिले।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, आगामी टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका जैसी मज़बूत टीम का सामना करना है, जो मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। प्रोटियाज़ टीम अपने अनुशासित गेंदबाज़ी आक्रमण और ठोस बल्लेबाज़ी क्रम के लिए जानी जाती है। कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नेतृत्व में ये टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है। साउथ अफ्रीकी परिस्थितियों के विपरीत, ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों और स्पिनर्स दोनों को मदद दे सकती है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प बन सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें