ICC ने जारी की ताजा टी-20 रैकिंग, विराट कोहली को हुआ फायदा, देखें टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

Updated: Sat, Jan 11 2020 16:24 IST
Twitter

11 जनवरी,नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार (11 जनवरी) बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को फायदा हुआ है। 

पहले मैच में 45 औऱ दूसरे में 54 रन की पारी खेलने वाले चीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को 26 पॉइंट्स का फायदा हुआ है और वह 760 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर बरकरार हैं।

टेस्ट और वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पहले मैच में 32 और दूसरे में 52 रन बनाने वाले शिखर धवन 15वें नंबर पर आ गए हैं। मनीष पांडे 4 स्थान के फायदे के साथ 70वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर बने हुई हैं।

आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम रैकिंग की बात की जाए तो भारत को दो पॉइंट मिले हैं और 260 पॉइंट्स के साथ वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें