'अगर आउट भी हो गए तो कोई फर्क नहीं पड़ता', केएल राहुल ने किया रोहित के क्लीयर मैसेज का खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी करके मैच में ज़ान फूंक दी। रोहित शर्मा की टीम ने मैच के चौथे दिन 34.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बांग्लादेश पर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन, केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन, विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रन और शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मज़बूत होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित की रणनीति का खुलासा किया। राहुल ने बताया कि कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के खेल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का गेम प्लान क्या था। उन्होंने कहा कि कप्तान का संदेश बिल्कुल साफ था और वो चाहते थे कि टीम दिखाए कि वो बचे हुए मैच में क्या कर सकती है।
राहुल ने कहा, "संदेश शुरू से ही बहुत स्पष्ट था। बारिश के कारण हमने कुछ दिन गंवा दिए। खेल का अधिकांश हिस्सा मौसम के कारण बर्बाद हो गया, लेकिन हम देखना चाहते थे कि बचे हुए समय में हम क्या कर सकते हैं। योजना सरल थी कि हमें जीत के लिए खेलने का तरीका खोजना था। हमने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन चूंकि रोहित का संदेश इतना स्पष्ट था कि अगर हम आउट भी हो गए तो कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए हमने ऐसा करने की कोशिश की।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट के दो दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया। तीसरे दिन हालांकि, बारिश नहीं थी लेकिन मैदान गीला होने के कारण खेलने लायक नहीं था। ऐसे में जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो ये टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था लेकिन जैसे ही भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई वैसे ही टीम इंडिया के इरादे जाहिर हो गए और अब इस टेस्ट मैच का आखिरी दिन काफी रोमांचक हो गया है।