लखनऊ सुपर जायंट्स को मिल गया 'Baby AB', 360° में मारता है शाट्स

Updated: Tue, Mar 29 2022 00:09 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला गया आईपीएल का चौथा मैच गुजरात ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इसी के साथ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की शुरुआत टूर्नामेंट में हार के साथ हुई है, हालांकि इसी बीच उनकी टीम के लिए आयुष बदोनी एक पॉजिटिव साइन के तौर पर उभकर सामने आए हैं।

इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था, जब लखनऊ की टीम ने सिर्फ 29 रनों के स्कोर पर ही अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में 22 साल के युवा स्टार आयुष बदोनी ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अपनी टीम को संभाला। आयुष ने अपनी पारी के दौरान 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 बॉल पर 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बदोनी की पारी देखकर कप्तान केएल राहुल भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मैच के बाद इस युवा स्टार को अपनी टीम का 'बेबी एबी' बता दिया है। 

केएल राहुल ने मैच के बाद आयुष बदोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे लिए आयुष Baby AB हैं। वह 360° में शाट्स खेल सकता है। मैं उसके लिए काफी खुश हूं। उसने हमें नेट्स से ही काफी प्रभावित किया है।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि आयुष बदोनी घरेलु क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के दौरान 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है और अब मौका मिलते हैं उन्होंने अपने डेब्यू मैच में काफी गहरी छाप छोड़ दी है। बात करें अगर मैच की तो टॉस जीतकर गुजरात ने लखनऊ को बैटिंग करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद लखनऊ की टीम ने गुजरात के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट रखा। कांटे के मैच में गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को 2 बॉल पहले ही पूरा कर किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें