ये मशहूर क्रिकेटर्स क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले करते थे अजीबो गरीब काम, जाने...

Updated: Wed, Aug 17 2016 17:03 IST
()

अगस्त 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आज की तारीख में अपने सर्वोत्म फॉर्म में चल रहे क्रिकेटर्स या फिर पूर्व के महान क्रिकेटर्स क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले रोजी-रोटी चलाने के लिए उन्हीं काम को करते थे जो एक आम आदमी करता है। जीं हां कोई ट्रक चलाते थे तो कोई पेट्रॉल पंप पर काम करते थे। रंगना हेराथ की फिरकी पर नाचे कंगारू,श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्विप।

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन क्रिकेट में आने से पहले मामूली ट्रक ड्राइवर थे। जॉनसन ने पैसे कमाने के लिए काफी लम्बे समय तक ट्रक ड्राइवर का काम किया।

इसके अलावा मिसेल जॉनसन प्लम्बिंग मेटेरियल सप्लाई करने का भी काम करते थे। इन कामों से वक्त निकाल कर जॉनसन गेंदबाजी की बारीकियां सीखते थे।

यहां तस्वीरों में देखें आपके चहीते क्रिकेटर्स जो क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले या तो ट्रक ड्राइवर या फिर पेट्रोल पंप में काम करते थे।

आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर का नाम बताने जा रहे हैं जो क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले कोई और काम करके गुजर-बसर करते थे। एबी डी विलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने आपको बता दिया मूर्ख।

► मिसेल जॉनसन के अलावा वर्तमान में इंडियन क्रिकेट टीम के हैड कोच अनिल कुंबले क्रिकेट में शोहरत पाने से पहले टाइटन कंपनी में कार्यरत थे।

► ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग क्रिकेटर बनने से पहले पेट्रोल पंप पर काम करते थे।

► पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा क्रिकेट में शोहरत पाने से पहले बैंक में नौकरी किया करते थे।

► न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कोच शेन बॉन्ड क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले पुलिस की नौकरी करते थे।

► बरमूडा के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन लीवररॉक वैन चलाकर गुजर बसर किया करते थे।

► ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो ड्वेस भी शेन बॉन्ड की तरह पुलिस की नौकरी करते थे।

► यूएई क्रिकेटर मोहम्मद तौकीर भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की तरह बैंक में नौकरी करते थे।

► भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को क्रिकेट ने मान-सम्मान और शोहरत सब कुछ दिया। मगर धोनी के फैंस को जानकर हैरानी होगी कि वे क्रिकेटर बनने से पहले रेलवे में टीटी की नौकरी करते थे।

► भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन क्रिकेटर बनने से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की नौकरी करते थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें