BREAKING: कोहली और रहाणे ने मिलकर सचिन और लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ा, टेस्ट में बने नंबर वन

Updated: Sun, Oct 09 2016 14:35 IST

9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में बेहतरीन पारियां खेलने वाले विराट कोहली और अंजिक्या रहाणे की जोड़ी ने भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।  धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

जिसके साथ ही कप्तान (विराट कोहली) और उप-कप्तान (अंजिक्या रहाणे) की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत ने चायकाल तक 3 विकेट पर 456 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 207 और अजिंक्य रहाणे 161 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रहाणे और कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनकी जोड़ी ने किया धमाका

कोहली औऱ रहाणे की जोड़ी ने भारत के लिए टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खबर लिखे जाने तक दोनों चौथे विकेट के लिए 356 रन जोड़ चुके हैं। इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर औऱ वीवीएस लक्ष्मण के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह चौथे विकेट के लिए सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है। तेंदुलकर औऱ लक्ष्मण ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए 353 रन जोड़े थे।

BREAKING: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान

टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स और शॉन मार्श के नाम हैं। दोनों ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होबार्ट में चौथे विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात की जाए तो विराट-रहाणे की साझेदारी दूसरे क्रम पर आती है। कीवी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीनू मांकड और पंकज रॉय के नाम पर दर्ज है। इस महान जोड़ी ने चेन्नई में 1956 में पहले विकेट के लिए 413 रनों की भागीदारी की थी।

नडे टीम में वापसी के साथ ही सुरेश रैना को लगा झटका, नहीं खेल पाएगें..?

टेस्ट मैचों में चौथे विकेट के लिए भारत की तरफ से पांच बड़ी साझेदारियां 356* रन – विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे खिलाफ न्यूजीलैंड 353 रन - वीवीएस लक्ष्मण-सचिन तेंडुलकर खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 281 रन – सौरव गांगुली-सचिन तेंडुलकर खिलाफ न्यूजीलैंड 278 रन – गौतम गंभीर-वीवीएस लक्ष्मण खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 262 रन – विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे खिलाफ ऑस्ट्रेलिया

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें