फिर चली कोहली की विराटगिरी, द्रविड़ का गावस्कर को छोड़ा पीछे
11 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का की हुआ सगाई
पहली पारी में 340 गेंदों में 235 रन की पारी की बदौलत विराट कोहली ने इस सीरीज में अब तक 617 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में एक सीरीज में 602 रन बनाए थे। भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में तीन टेस्ट मैचों में 752 रन बनाए थे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
सुनील गावस्कर की बराबरी की पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हुआ दिग्गज विकेटकीपर और दिग्गज तेज गेंदबाज
टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट ने सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। इससे पहले कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 672 रन बनाए थे।