कोहली-धोनी-रोहित और बुमराह को बड़ा झटका, ऑनलाइन गेमिंग बैन से हो सकता है 200 करोड़ तक का नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों को हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर लगे बैन की वजह से भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। नए कानून के तहत फैंटेसी स्पोर्ट्स और रियल-मनी गेम्स पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस फैसले से खिलाड़ियों के करोड़ों के स्पॉन्सरशिप डील खत्म हो गए हैं, जिसका असर उनके सालाना इनकम पर सीधा पड़ेगा।
भारत सरकार ने हाल ही में प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास कर दिया है, जिसके बाद देशभर में सभी तरह के रियल-मनी गेम्स, जिसमें फैंटेसी स्पोर्ट्स भी शामिल हैं, पर बैन लगा दिया गया है। इस फैसले से क्रिकेट जगत में बड़ा असर पड़ा है, क्योंकि कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के करोड़ों रुपये के एंडोर्समेंट डील अब खत्म हो चुके हैं।
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत कई स्टार क्रिकेटर्स को हर साल लगभग ₹150-200 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनियां जैसे Dream11, My11 Circle, MPL और Winzo अब रियल मनी गेम्स नहीं चला पाएंगी। Dream11, जिसकी वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर थी, को टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप से भी पीछे हटना पड़ा है। उनका ₹358 करोड़ का तीन साल का करार भी खत्म हो चुका है।
इन कंपनियों के साथ कई खिलाड़ी जुड़े हुए थे
- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या Dream11 से जुड़े थे।
- शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह My11 Circle से जुड़े थे।
- विराट कोहली MPL के साथ और एमएस धोनी Winzo से जुड़े थे।
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली की सालाना डील लगभग 10-12 करोड़ की थी, जबकि धोनी और रोहित को करीब 6-7 करोड़ रुपये मिलते थे। वहीं छोटे खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट 1 करोड़ रुपये के आस-पास थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रिकबज की इसी रिपोर्ट के मुताबिक इस बैन का असर सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि IPL और फ्रेंचाइज़ी टीमों पर भी पड़गा। My11 Circle, जो IPL का एसोसिएट स्पॉन्सर था, हर साल लगभग ₹125 करोड़ देता था। वहीं KKR, LSG और SRH जैसी टीमें भी 10-20 करोड़ तक खो देंगी।