मोहम्मद सिराज का खुलासा, कोहली ने मैदान पर नई गेंद देकर कहा 'मियां रेडी हो जाओ'

Updated: Thu, Oct 22 2020 13:49 IST
Mohammad Siraj

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आसान जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि वह अपनी टीम के लिए जादुई प्रदर्शन करना चाहते हैं। सिराज आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी एक मैच में दो मेडन ओवर डाला हैं। सिराज ने चार ओवरों में आठ रन दिए और तीन विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सिराज ने मैच के बाद कहा, "आरसीबी में मुझे हर कोई बहुत सपोर्ट करते हैं, यहां तक कि फैन भी। मैं टीम के लिए जादुई प्रद्र्शन करना चाहता हूं और यह वैसा ही प्रदर्शन था।"

कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान सिराज को नई गेंद थमाई

उन्होंने कहा, "मैं नई गेंद से काफी अभ्यास कर रहा था। हमने इस बात की योजना नहीं बनाई थी की मैं नईं गेंद डालूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने कहा 'मियां रेडी हो जाओ'।"

सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी (1) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर नीतीश राणा को बोल्ड कर दिया।

राणा को जिस गेंद पर सिराज ने आउट किया वो उनकी पंसदीदा गेंद रही। त्रिपाठी और राणा के अलावा सिराज ने टॉम बेंटन का विकेट लिया।

सिराज इस सीजन में चार मैचों में छह विकेट ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें