20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जा पहले दूसरे वनडे में कोहली असफल रहे और केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
वीरेंद्र सहवाग: भारत का यह करिश्माई बल्लेबाज था..
Advertisement
कोहली के आउट होते ही कुछ ऐसा हुआ जिससे वीरेंद्र सहवाग निराश हो सकते हैं।
वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
Advertisement
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को सहवाग का बर्थडे हैं ऐसे में सहवाग ने मैच के पहले कहा था कि वो अपने जन्मदिसवस पर कोहली से शतक चाहते हैं। लेकिन आज कोहली मिशेल संतनेर की गेंद पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची के द्वारा लपते गए। अपनी पारी कोहली 1 चौका ही जड़ पाए और 13 गेंद का सामना किया।