मोहाली टेस्ट जीतते ही 23 साल बाद कोहली ने रचा नया इतिहास, महान कपिल देव की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 29 2016 15:53 IST

29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। ऐसा करते ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर ऐतिहासिक कारनामा रच दिया है। 

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

कोहली भारत के ऐसे कप्तानों के ऐतिहासिक लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट मैचों में भारत को जीत दिलाने में सफल रहे। कोहली की कप्तानी में 23 साल बाद ऐसा कारनाम हुआ है। अंतिम बार ऐसा कारनाम मोहम्मद अजहरूद्धीन ने साल 1993 में किया था। 1992 – 92 में अजहर ने 3 मैच लगातार जीतने में कामयाबी हासिल की थी.

इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

अजहर से पहले महान कपिल देव की कप्तान में 1986 में लगातार 2 टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की थी। कपिल देव के बाद अजित वाडेकर ने साल 1972- 73 में तो वहीं नरी कांट्रेक्टर  ने साल 1961- 62 में ऐसा कारनामा किया था।

BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें