रिकॉर्ड बनानें में सबपर भारी पड़े कोहली

Updated: Wed, Jan 20 2016 18:30 IST

20 जनवरी, कैनबरा (CRICKETNMORE):  कैनबरा में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से हराकर जहां सीरीज में  4- 0 की बढ़त बना ली तो वहीं आज के मैच में भी कई रिकॉर्ड बने।

जॉन वार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हेलमेट पहनकर की अंपायरिंग

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल में खेले गए चौथे वन डे मैच में आज कुछ ऐसा देखने को मिला जो इंटरनेशनल क्रिकेट के 137 साल के इतिहास में पहले देखने को नहीं मिला। जैसे ही मैच की शुरूआत हुई इंग्लैंड के जॉन केटरबर्ग के साथ अंपायरिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के अंपायर जॉन वार्ड हेलमेट पहनकर मैदान में आए। इसके साथ ही वार्ड ने इतिहास रच दिया और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायर बन गए।

ऐरॉन फिंच ने की ग्रेग चैपल के रिकॉर्ड की बराबरी

कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ऐरॉन फिंच ने वनडे करियर में आज 2000 रन पूरे किए। एक तरफ जहां फिंच ने वनडे करियर का सांतवां शतक बनाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तरफ से किसी बल्लेबाज के द्वारा वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। फिंच ने अपने ही हमवतन बल्लेबाज ग्रेग चैपल की बराबरी करी, दोनों ने वनडे में 54 पारियां खेलकर 2000 रन वनडे में अपने करियर में पूरे किए।

कोहली बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज

आज खेले गए वनडे मैच में जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके साथ – साथ विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी करने के क्रम में वनडे करियर का 25 शतक जमाया। शतक जमाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 162 पारियां खेलकर इस शानदार कारनामें को अंजाम दिया। कोहली के ऐसा करते ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने अपने वनडे करियर में 25 शतक 234 वनडे पारियों में पूरी करी थी। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 279 पारियां खेलकर 25 शतक अपने वनडे करियर में पूरे किए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामने में कोहली ने सचिन तेंदुलकर की करी बराबरी, सचिन ने 15 शतक भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए जमाया था तो वहीं आज कोहली ने शतक जमाते ही सचिन  तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

कोहली ने वनडे करियर में 25 शतक लगाते ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सूची में चौथे नंबर लपर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 49 शतक वनडे में जमाए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) हैं। सनथ जयसुर्या ने अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। आज सतक लगाते ही कोहली ने श्रीलंका के कुमार संगाकारा के 25 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी कि संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 25 शतक 404 वनडे मैच खेलकर बनाया था तो वहीं कोहली ने महज 170 मैच खेलकर 25 शतक ठोक दिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें