24 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 160 रन 3 विकेट पर बना लिए हैं। ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया पर 215 रन की बढ़त बना चुकी है। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त बनानें के लिए बल्लेबाजी कर रही है।
साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से दूसरी पारी में एडेन मार्कराम ने कमाल की पारी खेली और 84 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में एडेन मार्कराम ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े।
एडेन मार्कराम की पारी इतनी खूबसूरत थी कि विराट कोहली ट्विटर पर ट्विट किए बिना नहीं रह सके। कोहली ने एडेन मार्कराम की पारी के बारे में लिखा कि उनकी पारी देखने में मजा आ गया।
आपको बता दें कि एडेन मार्कराम ने अपने टेस्ट करियर में तीसरा अर्धशतक जमाया है। साल 2017 में ही एडेन मार्कराम ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 311 रन बनानें में सफल रही थी। इस समय एबी डीविलियर्स और फाफ डुप्लेसी बल्लेबाजी कर रहे हैं।