VIDEO: कोहली ने साथी खिलाड़ियों की बात ना मानकर खुद लिया DRS लेने का फैसला, लेकिन अंपायर ने नकारा
16 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड बल्लेबाजों ने खासकर मोईन अली और जो रूट ने भारत के स्पिन गेंदबाजों का सामना जमकर किया। एक तरफ जहां मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया और मैच खत्म होने पर 120 रन बनाकर खेल रहे थे।
OMG: क्रिकेट के इतिहास का सबसे अजूबा स्कोरकॉर्ड, जो आपको चौंका देंगा
जो रूट 88 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जोनाथन बैरस्टोव 49 रन बनाकर आउट हुए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के 2 विकेट केवल 21 रन पर गिर गए उसके बाद जो रूट और मोईन अली ने इंग्लैंड की पारी को संभाला।
युवराज सिंह यहां मना रहे हैं हनीमून, फोटो वायरल
दोनों बल्लेबाजों ने कोहली की हर एक तरकीब को मात देते हुए तेजी से रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए मोईन अली और जो रूट ने 146 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने स्पिन गेंदबाजों से लेकर तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली इतना ही नहीं कोहली इन दोनों की बल्लेबाजी देख कई दफा DRS लेने का फैसला किया जो नाकाफी साबित हुए।
VIDEO: एलेस्टर कुक का हैरान करने वाले कैच कोहली ने लपका, जडेजा भी रह गए हैरान
यहां देखिए कैसे कोहली ने खुद लिया DRS का फैसला और फिर खुद हुए पश्चाताप का शिकार..