कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए राहत कोष में किया दान

Updated: Thu, Apr 02 2020 22:03 IST
BCCI

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और कंपनी के अन्य लोगों ने मिलकर यह दान किया है।

बयान के अनुसार, आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरूख खान, जूही चावला, गौरी खान और जय मेहता पीएम राहत कोष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी। टीम ने लिखा, " ऐसे में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ये हमारी छोटा सा योगदान। एक एकसाथ आकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें