“गंभीर” कोलकाता के सामने कल होगी “विराट” चुनौती

Updated: Fri, May 01 2015 10:05 IST

नयी दिल्ली, 01 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई पर मिली सात विकेट की जीत से उत्साहित कोलकाता का सामना कल रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। कोलकाता कल रात की जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने अब तक चार जीत दर्ज की हैं जबकि दो मैच में उसे हार मिली। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।


ये भी पढ़े⇒ रॉबिन औऱ रसेल की बदौलत केकेआऱ ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात

दूसरी तरफ आरसीबी ने सात मैचों में तीन में जीत दर्ज की और वह चौथे स्थान पर है। 
केकेआर के लिये सीएसके के खिलाफ जीत मनोबल बढ़ाने वाली रही क्योंकि उसका सामना अब उस आरसीबी से होगा जिसने कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की असफलता के बावजूद राजस्थान रायल्स के खिलाफ 200 रन बनाये थे।

रोबिन उथप्पा का फार्म में लौटना केकेआर के लिये अच्छा संकेत है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 80 रन बनाये और आंद्रे रसेल (नाबाद 55) के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर और यूसुफ पठान सहित उसके अन्य बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जो उसके लिये चिंता का विषय है। 

केकेआर के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी लगातार एक जैसा नहीं रहा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग की मौजूदगी से उसके गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है। हाग ने चेन्नई के लिये पिछले मैच में चार महत्वपूर्ण विकेट लिये थे। आरसीबी का सफर अभी तक मिश्रित सफलता वाला रहा है। उसने तीन जीत दर्ज की हैं तो इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें