क्रेग ब्रेथवेट ने रचा इतिहास,139 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Thu, Nov 03 2016 17:15 IST
क्रेग ब्रेथवेट ने रचा इतिहास,139 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा ()

3 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। शारजाह टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज को मिली जीत के हीरो रहे क्रेग ब्रेथवेट ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में कोई भी क्रिकेटर यह कारनामा नहीं कर पाया है। क्रेग ब्रेथवेट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में नाबाद रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या का हुआ चयन लेकिन इस वजह से किए गए टीम में शामिल

ब्रेथवेट ने पहली पारी में नाबाद 142 बनाए जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ब्रेथवेट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने टेस्ट में डेढ़ साल बाद जीत हासिल की है।

इंग्लैंड का सफाया करेगी टीम इंडिया, पूर्व कप्तान ने जताया विश्वास

 

उसने आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में जीता था। जेसन होल्डर की कप्तानी में यह वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत है जबकि 2007 के बाद विंडीज ने पहली बार अपने से बेहतर रैंक वाली टीम को टेस्ट में हराया।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें