पहले टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी का गेंदबाजी एक्शन निकला संदिग्ध

Updated: Mon, Aug 21 2017 14:56 IST

लंदन, 21 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रेग ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। इस मामले के कारण अब वह अगले 14 दिनों के भीतर एक जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे। हालांकि, उन्हें जांच के परिणाम आने तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने की छूट है। 

ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले गए 38 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में वह 2000 से अधिक रन पूरे कर चुके हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ब्रैथवेट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने मोइन अली की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 40 रन बना लिए थे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें