क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा एशिया कप का टिकट? EX इंडिया कैप्टन ने की मांग

Updated: Mon, Aug 18 2025 16:20 IST
Image Source: Google

भारतीय चयनकर्ता पहले से ही एशिया कप की टीम को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं लेकिन इसी बीच वैभव सूर्यवंशी को लेकर भी एक आवाज़ उठने लगी है। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को शामिल करने की मांग की है।

श्रीकांत ने 1989 में पाकिस्तान में अपने पदार्पण मैच में 16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर की कप्तानी की थी और उन्होंने इसी बात के मद्देनजर कहा है कि भारत को वैभव को मौका देने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने चयनकर्ताओं से अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस प्रतिभा को टीम में शामिल करने की अपील की। एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जा सकता है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़िय़ों को शामिल किया जाता है और किनका पत्ती कटता है।

श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, "आपको निडर होकर खेलना होगा। उसे इंतज़ार मत करवाइए। 'उसे परिपक्व होने दीजिए' जैसी बातें मत कहिए। वो पहले से ही शानदार परिपक्वता के साथ खेल रहा है। उसकी शॉट-मेकिंग एक अलग ही स्तर की है। अगर मैं अध्यक्ष होता, तो मैं उसे निश्चित रूप से अंतिम 16 में शामिल करता।"

श्रीकांत ने आगे कहा, "मेरे हिसाब से सैमसन को टीम में जगह मिलना मुश्किल है। मेरी पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, इसमें कोई शक नहीं। मेरे पास दो और सलामी बल्लेबाज होंगे। मेरी पसंद वैभव सूर्यवंशी या साई सुदर्शन होंगे और शुभमन गिल भी एक विकल्प के रूप में होंगे। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो वैभव को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों में रखता। उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और साई सुदर्शन होने चाहिए। मैं इन तीनों में से दो को चुनूंगा। यही मेरी प्राथमिकता होगी।”

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा की झलक दिखा दी है। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज़ ने सिर्फ़ सात मैचों में 200 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 35 गेंदों में जड़ा और एकदम से वो और लाइमलाइट में आ गए। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उनके बारे में क्या सोच रहे हैं और उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए कितना इंतज़ार करना पड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें