IPL Auction: कृणाल पांड्या ने IPL नीलामी के इतिहास में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेंगलौर में जारी आईपीएल 2018 की नीलामी में कृणाल पांड्या ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कृणाल पर आरसीबी ने 8 करोड़ 80 लाख रुपए की बोली लगाई, लेकिन मुंबई इंडियंस ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया।  

8.80 करोड़ में बिकने के साथ कृणाल आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। अनकैप्ड मतलब जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेला हो। उन्होंने इस मामले में पवन नेगी का रिकॉर्ड तोड़ा। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

साल 2016 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पवन नेगी को 8 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था। तब तक नेगी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था।

 

अब तक की नीलामी की बात की जाए तो इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स, आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन और मनीष पांडे शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए जारी नीलामी में भारी रकम जुटाने में सफल रहे हैं। लेकिन क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, ईशांत शर्मा, मिशेल मैक्लेघन और जोए रूट जैसे खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें