कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास, 26 साल बाद पांड्या ने किया कमाल

Updated: Thu, Sep 21 2017 20:59 IST
कुलदीप यादव

21 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)> भारत के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव से पहले साल 1987 में चेतन शर्मा ने हैट्रिक लिए थे तो वहीं कपिल देव ने 1991 में हैट्रिक विकेट चटकाए थे।  लाइव स्कोर

कुलदीप यादव ने सबसे पहले मैथ्यू वेड को क्लिन बोल्ड किया फिर एशटन अगर को एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद तीसरा विकेट कुलदीप यादव ने पेट कमिंस को धोनी के हाथों कैच कराकर कुलदीप ने अपने करियर में पहली हैट्रिक दर्ज की।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है। फैन्स भी कुलदीप यादव के परफॉर्मेंस को देखकर हैरान हो गए हैं। इसके साथ - साथ स्पिनर के तौर पर वर्ल्ड क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप वर्ल्ड  के 7वें स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वनडे में स्पिन गेंदबाज जिन्होंने चटकाए हैं हैट्रिक►

सक्लेन मुश्ताक ने 2 दफा हैट्रिक विकेट चटकाए हैं तो वहीं बांग्लाददेश के अब्दुल रज्जाक,  प्रोस्पर उत्सेया (जिम्बाब्वे), ताजुल इस्लाम (बांग्लादेश),  जेपी ड्यूमिनी (साउथ अफ्रीका),  और वनिदु हसरंगा (श्रीलंका) 

इसके साथ - साथ कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें