Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास, Shane Warne और Yuzvendra Chahal का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले पहले स्पिनर

Updated: Sun, Nov 30 2025 23:10 IST
Image Source: Google

Kuldeep Yadav Record: रविवार (30 नवंबर) को रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर जाल बिछाते हुए इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम इंडिया की जीत की वजह बना, बल्कि कुलदीप को एक बड़ा रिकॉर्ड भी दिला गया।

कुलदीप ने मैच में टोनी डी ज़ोरज़ी को आउट कर शुरुआत की, जिन्होंने 39 रन बनाए थे। इसके बाद छठे विकेट के लिए जमकर भागीदारी कर रहे मार्को यान्सेन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को कुलदीप ने 34वें ओवर में तीन गेंदो के अंदर पवेलियन भेज दिया। यान्सेन ने 39 गेंदों में 70 रन ठोके, जबकि ब्रीट्ज़के ने 72 रन की अहम पारी खेली।

दरअसल यह कुलदीप के वनडे करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये चौथी बार चार विकेट झटकने का मौका रहा। इससे पहले वे 2018 में केपटाउन और गेक़ेबर्हा में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार विकटे चटका चुके हैं, जबकि 2022 में दिल्ली में भी उन्होंने यही कारनामा किया था। ऐसे में रांची में एक बार फिर ये कारनामा करते ही कुलदीप अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बार ज्यादा चार विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ साझा कर रहे थे।

वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बार ज्यादा चार विकेट लेने वाली ऑवरआल गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा के बराबर पहुंच गए हैं, जबकि इस सूची में सिर्फ वकार यूनिस और ब्रेट ली उनसे आगे हैं। यह उपलब्धि कुलदीप को दुनिया के चुनिंदा बॉलर्स की खास लिस्ट में शामिल कर गई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 5 बार
  • वकार यूनुस (पाकिस्तान) – 5 बार
  • कुलदीप यादव (भारत) – 4 बार
  • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 4 बार
  • जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 3 बार
  • जॉफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) – 3 बार
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 3 बार
  • युजवेंद्र चहल (भारत) – 3 बार
  • डैरेन गॉफ (इंग्लैंड) – 3 बार
  • पॉल रायफल (ऑस्ट्रेलिया) – 3 बार
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 3 बार
Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली की 135 रन की जबरदस्त पारी के दम पर 349 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका ब्रीट्ज़के (72), यान्सेन (70) और कोर्बिन बॉश (67) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद 332 रन ही बना सकी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 और हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें