अश्विन के बाद इस युवा भारतीय दिग्गज को मिला काउंटी क्रिकेट में खेलना का ऑफर, दिया ये जबाव

Updated: Sat, Sep 16 2017 20:19 IST

16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अगर अगर टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल से समय मिलता है तो काउंटी चैंपियनशिप में खेलेते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने पुष्टि की है कि उन्हें काउंटी टीम ससेक्स ने हाल ही में उनसे संपर्क किया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम आगामी शेड्यूल और घरेलू सीजन की वजह से उन्होंने अभी कोई डील साइन नही की है। 

“निश्चित रूप से, मैं काउंटी क्रिकेट जरुर खेलूँगा। दरअसल हाल ही मुझे ससेक्स काउंटी टीम ने अपने लिए खेलने का ऑफर दिया था। लेकिन मुझे अपने शेड्यूल से समय नहीं मिल सका इसलिए मैं वहां नहीं जा सका। लेकिन, निश्चित रूप से मैं भविष्य में काउंटी क्रिकेट जरुर खेलूंगा।“

कुलदीप पहले स्पिनर नही हैं जिन्हें किसी इंग्लैंड काउंटी से खेलने का ऑफर मिला है। टीम इंडिया स्पिनर अश्विन मौजूदा सीजन में वारविकशायर के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा मिडल ऑर्डर बल्लेबाज लगातार दो सीजन से नॉटिंघमशायर की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। 

भारत को साल 2017 में अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर सीरीज खेलनी है। इसके अलावा 6 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी भी शुरु हो रही है। ऐसे में मुश्किल लगता है कि इस सीजन में कुलदीप काउंटी क्रिकेट खेलें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की शुरुआत रविवार (17 सितंबर) को होगी और इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद कोहली सेनी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली। जिसके बाद नवंबर में श्रीलका टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत आएगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें