जब कुलदीप यादव बन गए रविंद्र जडेजा और रॉकेट थ्रो से किया खिलाड़ी को RUN OUT, देखें वीडियो
14 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी द्वारा रविंद्र जडेजा पर एक मैच का बैन लगने के बाद कुलदीप यादव को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कुलदीप कप्तान विराट कोहली के इस भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने जडेजा की तरह ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने बल्लेबाजी में 26 रन बनाने के साथ गेंदबाजी और फील्डिग में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान शानदार फील्डिंग करते हुए जडेजा की याद दिला दी।
भारत के पहली पारी में 487 रन के जवाब में श्रीलंका का स्कोर एक समय 38 रनों पर दो विकेट था। कुसल मेंडिस और कप्तान दिनेश चंडीमल मिलकर श्रीलंका पारी को संभालने में लगे हुए थे। इस दौरान मोहम्मद शमी पारी का नौंवा ओवर लेकर आए। उनके ओवर की पांचवीं गेंद को मिड ऑन की दिशा में दिनेश चादीमल ने खेला और रन लेने के लिए दौड़ गए। इसी बीच मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर गेंद को पकड़कर गेंदबाज के छोर की ओर फेंका।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
लेकिन गेंद स्टंप्स के पास खड़े शमी के हाथों में नहीं आ पाई और लेकिन उनके पीछे गेंद को बैक करने को खड़े कुलदीप यादव मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी तेजी से गेंद को पकड़कर स्टप्स पर मार दिया। उन्होंने करीब 10 फीट की दूरी से सीधे थ्रो स्टंप्स पर मारकर मेंडिस रन आउट कर दिया। कुलदीप यादव का स्टंप्स पर सटीक थ्रो देखकर मैदान में हर कोई कोई भौंचक्का रह गया।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
कुलदीप पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। उन्होंने 13 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
यहां देखें कुलदीप यादव को शानदार रन आउट का वीडियो