AUS vs IND 2nd ODI: कुलदीप यादव IN वाशिंगटन सुंदर OUT... एडिलेड ODI के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
India Probable Playing XI For 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS 2nd ODI) गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।
वाशिंगटन की जगह कुलदीप यादव: एडिलेड वनडे के लिए भारतीय टीम बाएं हाथ के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में शामिल करने पर विचार कर सकती है जो कि मेहमान टीम के बॉलिंग अटैक को एक नई विविधता प्रदान करेंगे। जान लें कि कुलदीप के पास 113 ODI मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 181 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कुलदीप ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 23 मैचों में 31 विकेट झटके हैं।
ये भी जान लीजिए कि अगर एडिलेड वनडे में कुलदीप यादव भारतीय XI में जगह बनाते हैं तो ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने पर्थ वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 10 रन और दो ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 1 विकेट झटका था। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा, जिन्होंने पर्थ वनडे में 4 ओवर में बिना कोई सफलता लिए 27 रन लुटाए, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी होगा बदलाव: मेजबान टीम भी अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में दो बदलाव जरूर कर सकती है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी और दिग्गज स्पिनर एडम जम्पा एडिलेड वनडे के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में उन्हें जोश फिलिप या मैथ्यू कुहनेमैन की जगह प्लेइंग XI में जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया मैनजमेंट मार्नस लाबुशेन को भी मौका देने का मन बना सकती है, लेकिन ऐसा होता है या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
एडिलेड वनडे के लिए ऐसी हो सकती है संभाविट टीमें
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेंशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।