IND vs ENG: कुलदीप यादव आज टीम इंडिया के लिए लगाएंगे सबसे तेज अर्धशतक, जानिए कैसे

Updated: Tue, Jul 17 2018 12:29 IST
Twitter

17 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे औऱ निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वह इस मुकाबले में वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं।

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

कुलदीप अगर इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे। यह सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। साथ ही भारत के लिए सबसे तेज यह कारनामा करने वाले भी।

 

इस समय यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के नाम है। अगरकर ने पहले 23 वनडे मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे। वहीं कुलदीप के नाम 21 मैचों मे 48 विकेट दर्ज हैं। 

वनडे में सबसे तेज विकेटों का अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अंजता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। 

कुलदीप जबरदस्त फॉर्म में

भारत-इंग्लैंड की वनडे सीरीज में कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले वनडे में 6 विकेट और दूसरे में 3 विकेट हासिल किए हैं। अब नया कीर्तिमान बनाने के लिए उन्हें आखिरी मैच में दो विकेट औऱ हासिल करने होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें