तीसरे वनडे में कुलदीप यादव के नाम हो सकता है ऐसा गजब का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Updated: Wed, Aug 14 2019 13:59 IST
twitter

पोर्ट ऑफ स्पेन, 13 अगस्त| भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से चार विकेट दूर हैं। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरा वनडे खेलना है और कुलदीप की कोशिश होगी कि वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लें। कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं। 

अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे। शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था। 

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें