कुलदीप यादव को लेकर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- कानपुर टेस्ट में उन्हें मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितम्बर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं मिली थी। कानपुर कुलदीप का होम ग्राउंड है ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि दूसरे टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह मिलनी चाहिए।
मांजरेकर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर टर्नर नहीं भी होता तो भी चेन्नई में कुलदीप यादव को खिलाने से भारत को फायदा होता क्योंकि भारतीय पिच पर सीमर्स को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलेगी।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "अगर बुमराह आराम चाहते हैं तो उन्हें दें। कोशिश करें और कुलदीप यादव को वापस लाएं। यहां तक कि अगर यह ग्रीन टॉप है और सूरज निकला हुआ है, तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि ग्रीन टॉप केवल पहले कुछ घंटों के लिए होगा। सिराज और बुमराह इसके लिए काफी हैं। जब आपके पास तीन स्पिनर हों, तो आपको उन सभी को खेलना चाहिए।"
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 4 मैच खेले और 19 विकेट अपने नाम किये। ऐसे में चेन्नई टेस्ट में उन्हें जगह ना मिलना हैरान कर देने वाला है। कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेले है और 53 विकेट चटकाए है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 280 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।