नौवें नंबर पर तीन अर्धशतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने कुमार
लंदन/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर किसी टेस्ट श्रृंखला में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
इसके अलावा भुवनेश्वर नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टेस्ट श्रृंखला में 200 या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों की चार पारियों में 209 रन बनाए हैं।
उनसे पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड और ग्रीम स्वान, पाकिस्तान के आसिफ इकबाल और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भुवनेश्वर इसके साथ ही लगातार दो मैचों में अर्धशतक और पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे आलराउंडर भी बन गए। रिचर्ड हैडली और इयान बाथम इससे पहले यह कारनामा कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप