बर्थ डे स्पेशल: कुमार संगाकारा के करियर के पांच खास रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा आज (27 अक्टूबर) 39 साल के हो गए हैं। 2015 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले संगाकारा के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो उन्हें सचिन तेंदुलकर औऱ ब्रायन लारा जैसे महान क्रिकेटरों के साथ लाकर खड़ा कर देते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके पांच खास रिकॉर्ड्स पर
# कुमार संगाकारा के नाम एक टेस्ट मैच में एक तिहरा शतक और शतक लगाने का खास रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा फरवरी 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में किया था। उनके अलावा इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम गूच ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर पाए हैं। उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक तिहरा शतक और शतक लगया था।
# टेस्ट क्रिकेट में बांए हाथ के सबसे सफल बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट में सबसे तेजी से 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ के बाद पांचवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान धोनी की नजर में ये हैं टीम इंडिया की हार के विलेन
# कुमार संगाकारा ने महेला जयवर्धने की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। संगाकारा ने जयवर्धने के साथ मिलकर साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबों टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 624 रन जोड़े थे। यह टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है।
# संगाकारा के नाम लगातार चार वन डे मैचों में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह वन डे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप में यह कीर्तिनाम अपने नाम दर्ज कराया था। वन-डे क्रिकेट में सईद अनवर, हर्शल गिब्स, जहीर अब्बास, एबी डी’विलियर्स, रॉस टेलर, क्विंटन डी कॉक, और बाबर आजम लगातार तीन मैचों में शतक बना चुके हैं।
TRUE LOVE: अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार
# टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में संगाकारा महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 15 बार 175 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं। उनके अलावा यह खास कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा कर पाए हैं।