Kusal Mendis के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं Babar और Rizwan का बड़ा T20I रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 23 2025 17:36 IST
Image Source: Google

Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में एक साथ हांगकांग के बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर कुसल मेंडिस सिर्फ 16 रन बनाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 293 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो बाबर हयात (292 रन) और मोहम्मद रिज़वान (281 रन) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल कुसल मेंडिस 10 मैचों में 277 रनों के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन

पथुम निसांका (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 319 रन

बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 292 रन

मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन

कुसल मेंडिस (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 277 रन

ये भी जान लीजिए कि अगर कुसल मेंडिस पाकिस्तान के खिलाफ 23 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20 एशिया कप के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। मौजूदा समय में सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (429 रन) और श्रीलंकाई खिलाड़ी पथुम निसांका (319 रन) ही ये कारनामा कर पाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 एशिया कप के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें