Kusal Mendis ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, Sangakkara के बाद ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे श्रीलंकाई

Updated: Tue, Jul 08 2025 18:24 IST
Image Source: X

Kusal Mendis 2000 Runs Against Bangladeshश्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे में श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शुरुआती झटकों के बाद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में शतक ठोक दिया। एक वक्त लड़खड़ाती दिख रही श्रीलंकाई पारी को मेंडिस ने कप्तान चरित असलंका के साथ मिलकर संभाला और 124 रनों की अहम साझेदारी की। इस पारी के साथ मेंडिस ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो अब तक सिर्फ कुमार संगाकारा के नाम था।

मंगलवार, 8 जुलाई को पल्लेकेले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे निर्णायक मुकाबले में कुसल मेंडिस ने अनुभव और क्लास का जबरदस्त प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर में निशान मदुष्का महज 1 रन पर आउट हो गए। इसके बाद पथुम निसांका ने 35 और कमिंदु मेंडिस ने 16 रन बनाए और श्रीलंका के तीन विकेट जल्दी गिर गए।

ऐसे में क्रीज़ पर आए कुसल मेंडिस, जिन्होंने कप्तान चरित असलंका के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 गेंदों में 124 रन जोड़े। इस दौरान मेंडिस ने बेहद समझदारी से खेलते हुए सिर्फ 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 114 गेंदों में 124 रनों की शानदार पारी खेली में जिसमें 18 चौके भी शामिल रहे। उन्होंने इस पारी में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों को जमकर निशाना बनाया और कई क्लासिक शॉट्स खेले।

इस शानदार पारी के साथ कुसल मेंडिस ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया। वो अब बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम था।

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज़:

  • कुमार संगाकारा – 3090 रन
  • कुसल मेंडिस – 2000* रन
  • तिलकरत्ने दिलशान – 1903 रन
  • महिला जयवर्धने – 1723 रन
  • उपुल थरंगा – 1507 रन
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें