श्रीलंका को लगा डबल झटका,न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I से इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना तय

Updated: Thu, Sep 05 2019 12:30 IST
Twitter

5 सितंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार ( सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मै से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। इस मैच से कुशल मेंडिस और शेहन जयसूर्या का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

न्यूजीलैंड क खिलाफ दूसरे टी-20 में कैच लेने की कोशिश में मेंडिस और जयसूर्या एक-दूसरे से टकराकर चटिल हो गए थे। 

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा एक यान जारी किया है,जिसमें टीम मैनेजर असन्था डी मेल ने कहा, “फील्डिंग के दौरान आपसमें टकराने से लगी चोट के कारण मेंडिस और जयसूर्या के तीसरे मैच मे खेलने की संभावना नही है।”

इस बयान में ये भी बतया गया है कि मेंडिस को सीधे पैर के घुटने में चोट लगी है, जबकि जयसूर्या के सीध पैर के घुटने के ऊपरी हिस्से में चोट आई है। टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों की जगह कसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि श्रीलंका पहले ही 0-2 से पिछड़कर न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज गंवा चुकी है। अब तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें