टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, दो बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Kusal Perera and Asela Gunaratne return to Sri Lanka ODI squad v India ()

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने और तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की टीम में वापसी हुई है। 

इसके अलावा सिलेक्टर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा को भी चुना है। वहीं टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

मलिंगा को चांदीमल को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के चलते टीम मे जगह नहीं मिली है। इस सीरीज में श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों 5-0 सा हार मिली थी। मलिंगा की गेंदबाजी काफी निचले स्तर की रही थी और चादींमल ने 5 मैचों में सिर्फ 141 रन बनाए थे। 

 

कप्तान परेरा सहित इस वनडे टीम में चुने गए श्रीलंका के 9 खिलाड़ी बुधवार को भारत के लिए रवाना होंगे। दोनों के बीच पहला मुकाबला 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

श्रीलंका की वनडे टीम इस प्रकार है

थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, दनुष्का गुनाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, चतुरंगा डी सिल्वा, अकिला धनंजया, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सदीरा समराविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, सचित पतिराना, कुशल परेरा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें