किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत, 15 रन से दर्ज करी शानदार जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

19 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल के 16वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। 194 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज कोई बड़ी पारी और धमाकेदार पारी खेल पाने में असफल रहे जिसके कारण यह हार झेलनी पड़ी।

स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं मनीष पांडे ने 57 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने आखिरी समय में तेजी से 24 रन बनाए।

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और मोहित और एंड्रू टाई ने 2- 2 विकेट झटके। यह पहली दफा है जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में पहली जीत दर्ज हुई।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन। किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से क्रिस गेल ने धमाकेदार पारी खेली और नाबाद 104 रन बनाए। गेल के अलावा करूण नायर ने 31 रन बनाए। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

क्रिस गेल ने आईपीएल में छठा शतक जमाने का धमाल कर दिखाया। कोई भी सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाज क्रिस गेल को रोकने में सफल नहीं रह सका। यहां तक कि राशिद खान की एक ओवर में लगातार 4 छक्के जमाकर धमाल मचा दिया।  क्रिस गेल का टी- 20 क्रिकेट में 21वां शतक है।

गेल ने अपनी पारी में 1 चौका और 11 छक्के जमाए हैं। क्रिस गेल की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें