हर्डस विजोएलन का एलान, किंग्स XI पंजाब जीतेगी आईपीएल 2020, क्योंकि हमारे पास राहुल और कुंबले हैं 

Updated: Wed, Sep 02 2020 10:35 IST
BCCI

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज हर्डस विजोएलन ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के पास इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम है क्योंकि टीम की कमान एक अच्छे कप्तान केएल राहुल और महान कोच अनिल कुंबले के हाथों में है। हर्डस ने कहा कि पंजाब ने यूएई में अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं हारा है। यहां 2014 में आम चुनावों के कारण टूर्नामेंट का पहला हाफ दुबई में खेला गया था।

हर्डस ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, "पंजाब इकलौती टीम है जिसने यूएई में आईपीएल का एक भी मैच नहीं गंवाया है। मानसिक तौर पर यह काफी अच्छी चीज है लेकिन हम इसके भरोसे नहीं बैठ सकते। यह काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास ट्रॉफी जीतने वाली टीम है।"

इस सीजन से पहले राहुल को पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को टीम का कोच बनाया गया है।

उन्होंने कहा, "मैं राहुल के साथ पिछले साल खेला था। मैंने पाया कि वह काफी रिलेक्स रहने वाले खिलाड़ी हैं। वह हमेशा खिलाड़ी में सर्वश्रेष्ठ निकालने की सोचते हैं। टीम की सफलता के लिए यह काफी अहम चीज होती है।"

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, "राहुल के पास अविश्वनसनीय कप्तानी योग्यता है। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर उनका काफी सम्मान करते हैं। मैं उन्हें सिर्फ पिछले सीजन से जानता हूं और मैं उनके साथ काफी अच्छी तरह घुल मिल गया हूं। मेरी उनसे अच्छी चर्चा हुई है।"

हर्डस ने कोच कुंबले को 'भाई' कहकर संबोधित किया और उनकी जमकर तारीफ की।

हर्डस ने कहा, "कोचिंग के नजरिए, अनिल भाई के साथ मैंने जो कुछ सत्र बिताए हैं वो शानदार हैं। उन्होंने और बाकी के कोचिंग स्टाफ ने जो वातावरण बनाया है वो शानदार है। यह एक तरह से पारिवारिक माहौल है।"

पंजाब के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज है। हर्डस ने कहा कि वह शमी के साथ काम कर सीखना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, "शमी ने पूरे विश्व में क्रिकेट खेली है और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की है। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। इसलिए उनका अनुभव टीम के लिए काफी मूल्यवान है और उनसे सीखने से काफी बड़ा अंतर आएगा।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें