'क्या ये वही बॉलर है जिसे अभी तक छक्का..' Sahibzada Farhan ने उड़ाया Jasprit Bumrah का मजाक; VIDEO वायरल

Updated: Sun, Nov 23 2025 01:16 IST
Image Source: Google

Sahibzada Farhan Mocks Jasprit Bumrah: एक प्रमोशनल वीडियो में पाकिस्तान के सलामी साहिबजादा फरहान ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उस रिकॉर्ड का मजाक उड़ाया, जिसे उन्होंने एशिया कप 2025 में तोड़ दिया था। बुमराह को टी20 इंटरनेशल में इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशल में छक्का नहीं लगाया था, लेकिन फरहान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में कई छक्के जड़कर यह रिकॉर्ड खत्म कर दिया।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज साहिबजादा फरहान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी बल्लेबाज़ी नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है जिसमें वह भारत के स्टार और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को लेकर मजाक करते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, बुमराह का एक अनोखा रिकॉर्ड था, टी20 इंटरनेशल में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उन्हें छक्का नहीं जड़ा था। लेकिन एशिया कप 2025 में फरहान ने यह मिथक तोड़ दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों में फरहान ने बुमराह पर कई बड़े शॉट लगाए। इतना ही नहीं, फरहान बुमराह को एक टी20 इंटरनेशल मैच की पारी में 3 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।

फरहान ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 217 रन बनाए, लगभग 108 की स्ट्राइक रेट से। सिर्फ बुमराह के खिलाफ ही उन्होंने 34 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए, वह भी 150 की स्ट्राइक रेट से। यही नहीं, भारत के खिलाफ इन तीन मुकाबलों में उन्होंने दो फिफ्टी भी लगाईं।

हालाँकि पाकिस्तान को फाइनल समेत इन तीनों मैचों में भारत से करारी हार मिली, लेकिन फरहान की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी रही।

अब एक प्रमोशनल वीडियो में फरहान बुमराह के रिकॉर्ड को चुटकी लेते हुए कहते नजर आए, फरहान इस विडियो में कहते हैं, "क्या ये वही बॉलर है जिसे अभी तक छक्का नहीं लगा? मैंने कहा, ये कैसे हो सकता है? तीन इनिंग में 150 रन अकेले। जब हम खेलते हैं, तो सामने कौन है ये नहीं देखते।"

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

हाल ही में फरहान भारतीय फैंस के निशाने पर भी आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 के दौरान वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी फैंस को उकसाते नजर आए। फैंस “बुमराह के अब्बू” के नारे लगा रहे थे और फरहान ताली बजाकर उन्हें और चीयर कर रहे थे। इस हरकत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें