WTC Final: 6 फुट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने

Updated: Sun, Jun 20 2021 19:25 IST
Cricket Image for WTC Final: 6 फुट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले न्यू (Image Source: Twitter)

काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कमाल कर दिया। जैमीसन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कम तोड़ते हुए 22 ओवरों में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 12 ओवर मेडन डाले। 

6 फुट 8 इंच लंबे जैमीसन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली,ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। इसके साथ वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जैमीसन ने 5 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया, जो कि सबसे ज्यादा है। जैमीसन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पारी में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। उनके पहले जैक कैलिस (1998) जोएल गार्नर (1979) औऱ गैरी गिल्मर (1975) ने यह मुकाम हासिल किया है। 

फरवरी 2020 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू करने वाले जैमीसन के करियर का यह 8वां टेस्ट मैच है, जिसमें वह 44 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह पहले 8 टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज बन गए हैं। जैमीसन ने इस मामले में 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पूर्व गेंदबाज जैक कोवी (Jack Cowie) ने 1937 से 1949 तक 8 टेस्ट खेलते हुए 41 विकेट लिए थे। 

जैमीसन के डेब्यू के बाद उनसे ज्यादा किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें