4 ऑलराउंडर जो RCB से CSK में हुए शामिल, 1 ने खून से लथपथ पैर के साथ की थी बल्लेबाज़ी

Updated: Tue, Dec 27 2022 16:40 IST
Cricket Image for 4 ऑलराउंडर जो RCB से CSK में हुए शामिल, 1 ने खून से लथपथ पैर के साथ की थी बल्लेबाज (Kyle Jamieson)

आईपीएल ऑक्शन 2023 में सभी फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर के पीछे आंखें बंद करके पैसा लुटाने को तैयार नज़र आई। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के नाम जो RCB के लिए खेले, लेकिन बाद में CSK ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

काइल जेमीसन (Kyle Jamieson)

27 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर काइल जेमीसन चेन्नई सुपर किंग्स के हो चुके हैं। आईपीएल ऑक्शन 2023 में CSK ने जेमीसन को बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले वह साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नज़र आए थे।  

शिवम दुबे (Shivam Dube)

29 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। जी हां, शिवम दुबे ने अपना आईपीएल करियर साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शुरू किया था, लेकिन साल 2022 के ऑक्शन में माही की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबे को अपनी टीम में जगह दी। आईपीएल 2023 में भी दुबे सीएसके की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे।

मोईन अली (Moeen Ali)

इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली हमारी लिस्ट के तीसरे सदस्य हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेला, लेकिन बाद में वह चेन्नई का हिस्सा बने। मोईन अली साल 2018 से साल 2020 तक आरसीबी का हिस्सा थे जिसके बाद साल 2021ऑक्शन में उन पर थाला की टीम ने 7 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।

शेन वॉटसन (Shane Watson)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा अपनी टीम में शामिल किए गए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वॉटसन भी एक समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही हिस्सा थे। वॉटसन ने दो सीजन RCB के साथ बिताए, लेकिन इसके बाद साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में 4 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। बता दें कि यह सीजन वॉटसन ने चेन्नई को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं अगले साल यानी आईपीएल 2019 के दौरान वॉटसन की जांघ से लगातार खून निकल रहा था, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अंत तक बल्लेबाज़ी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें