चैंपियन्स लीग में भाग लेने के लिए लाहौर लायन्स को मिला वीजा
करांची/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । भारत में होने वाले चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पाकिस्तानी टीम लाहौर लायन्स को वीजा जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय उच्चायोग ने वीजा जारी कर दिये हैं और हमें लाहौर लायन्स के भारत दौरे के लिये टिकट मिल गयी है। टीम नौ सितंबर को रवाना होगी।
उन्होंने इसे बेहद सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के लिये भविष्य में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ सार्थक और रचनात्मक विचार विमर्शन करने का रास्ता खुलेगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने और द्विपक्षीय श्रृंखला समझौते पर भी चर्चा कर सकते हैं।" मोहम्मद हफीज की अगुवाई वाली लाहौर लायन्स को चैंपियन्स लीग में क्वालीफाईंग मैच खेलने होंगे। दिलचस्प बात यह है कि यदि टीम मुख्य दौर के लिये क्वालीफाई कर जाती है तो वह राष्ट्रीय टी20 क्षेत्रीय टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी जो 16 से 28 सितंबर के बीच मुल्तान में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप