लांस क्लूसनर बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच

Updated: Fri, Sep 27 2019 18:09 IST
twitter

27 सितंबर। साउथ अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर को अफगानिस्तान क्रिकेट का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि फिल सिमंस  का कार्यकाल समाप्त हो गया है। 

फिल सिमंस के जाने के बाद अफगानिस्तान बोर्ड ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। अफगानिस्तान कोच पद के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाल 50 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें लांस क्लूसनर भी शामिल थे।

आखिर में सर्व सहमती के बाद अफगानिस्तान बोर्ड ने लांस क्लूसनर को अगला मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। लांस क्लूसनर ने अपने करियर में 49 टेस्ट में 1906 के रन के साथ - साथ 80 विकेट तो वहीं 171 वनडे मैच में 3576 रन के अलावा 192 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें